जन्म से हृदय रोग पीडि़त शिशु का भोपाल में किया जाएगा निशुल्क इलाज

जन्म से हृदय रोग पीडि़त शिशु का भोपाल में किया जाएगा निशुल्क इलाज

नर्मदापुरम। विकासखंड सिवनी मालवा (Block Seoni Malwa) के अंतर्गत ग्राम भिलाडिय़ा कलॉ (Village Bhiladia Kalo) के ढाई वर्ष के शिवाय (Shivaay) का उपचार भोपाल (Bhopal) के बड़े अस्पताल में होगा। बच्चा जन्म से हृदय रोग से पीडि़त है, उसका उपचार चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में होगा, जिसका खर्च सरकार उठायेगी। शिवाय ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 75 हजार रुपए स्वीकृत किये हैं।

आज प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय सिंह कुशवाह एवं डॉ कांति बाथम के मार्गदर्शन में आरबीएसके टीम सिवनी मालवा के आयुष चिकित्सक डॉ. मनीष गौर, डॉ. दीपमाला मौर्य तथा एएनएम स्वर्णिमा गौर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती किरण गौर ने वीएचएनडी के दौरान गांव के ढाई साल के शिशु शिवाय पिता प्रदीप यादव उम्र 2 वर्ष 6 माह में हृदय रोग से पीडि़त होने के लक्षण चिन्हित किए जिसके पश्चात स्क्रीनिंग का कार्य किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!