इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के 12 छात्रों ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता एनईएस महाविद्यालय नर्मदा पुरम के द्वारा आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने हर्ष व्यक्त करते हुए यह कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। संभाग स्तर पर 5 चयनित विद्यार्थियों का चयन भोपाल संभाग के लिए हुआ है।
यह विद्यार्थी आगामी (उच्च स्तरीय) प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास ने सभी विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।