इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैंकंड्री स्कूल में दीवाली सेलिब्रेशन मनाया गया। इस सेलिब्रेशन में प्री प्राइमरी और कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड, दीये और डेकोरेशन के आइटम्स अपनी-अपनी टीचर्स की मदद से बनाये, वहीं कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी के बच्चों ने दीये और कैंडेल सजाये और डेकोरेटिव हैंगिंग आइटम्स तोरण आदि बनाये।
कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी की छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में किया गया। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी। वर्ग 1 में कक्षा 3 से 5 वी तक के स्टूडेंट्स, वर्ग 2 में कक्षा 6 वी से 8 तक के स्टूडेंट्स और वर्ग 3 में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इटारसी सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष उमा शुक्ला और संस्थापक अर्चना शुक्ला तथा लायंस क्लब इटारसी समर्पण की सचिव निहारिका मालवीय और कोषाध्यक्ष डॉ. मनीषा गुप्ता ने निभाई।
इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में कुल 90 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता के पश्चात् निर्णायक दल, स्कूल स्टॉफ ने बच्चों के साथ मिल कर दीवाली सेलिब्रेशन मनाया और अनार, चखरी, फुलझड़ी, पटाखे इत्यादि छोड़े। संचालक जाफर सिद्दीकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी को दीवाली की बधाईया दी और स्वच्छ, सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील की, साथ ही सभी स्टाफ के साथ सभी अभिभावकों एवं नगरवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।