सीएम राइज और गर्ल्स स्कूल में प्रवेशोत्सव पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज से शाला में नया शिक्षण सत्र प्रारंभ हो गया है। नये शिक्षण सत्र में आज सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) और शासकीय कन्या उमा शाला (Government Girls Uma School) (माध्यमिक विभाग) स्कूल में बच्चों और उनके पालकों का स्कूल आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद बोर्ड परीक्षा के अलावा अन्य सभी कक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये।

आज सीएम राइज स्कूल इटारसी में प्रवेश उत्साह मनाया। सर्वप्रथम स्कूल आगमन पर पालकों और विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया है। स्वागत उपरांत बोर्ड परीक्षा छोड़कर सभी कक्षा के परिणाम घोषित किए। कक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं पालकों को सम्मानित किया। उत्सव में उप प्राचार्य उपेन्द्र साहू (Upendra Sahu) ने पालकों को शाला में उत्कृष्ट पुस्तकालय, आधुनिक लेब, खेल सुविधा, संगीत कि शिक्षा, जीवन कौशल की शिक्षा, आर्ट ऑफ लिविंग, योग, निशुल्क बस सर्विस जैसी सुविधा के विषय बताया। यह भी बताया कि किस प्रकार सीएम राइज स्कूल अन्य स्कूलों की तुलना में भिन्न है।

सभी पालक एवम छात्र सौभाग्यशाली हैं कि वे शाला के सदस्य हैं। भविष्य में सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायेंगे। आने वाले वर्ष में उम्मीद है हम और आप सभी शाला में नवीन भवन में यह उत्सव मनाएं। पालक और शिक्षक को मिलकर छात्रों का सर्वांगीण विकास के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनाना है। पालकों ने अपने विचार में स्कूल के प्रति अपना विश्वास जताया और अपने छात्र में हो रहे विकास को लेकर शाला परिवार का आभार जताया। छात्रों ने स्कूल में उनको मिलने वाली सुविधा एवं सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार जताया और सीएम राइज स्कूल में जैसे morning meeting, welcome, positive behaviour की प्रशंसा की। प्राचार्य ने सभी पालकों को उनके कर्तव्य और स्कूल से सतत संपर्क हेतु सुझाव दिया।

प्रवेशोत्सव पर मुंह मीठा कराया

आज शासकीय कन्या उच्च माध्य शाला इटारसी माध्यमिक विभाग में प्रवेशोत्सव मनाया गया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक की छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार, जन शिक्षक रामभरोस यादव, वरिष्ठ शिक्षक एसएस दीवान एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कक्षा छठवीं व सातवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय तृतीय स्थान में आई बालिकाओं का स्वागत किया। छात्राओं ने पीरामल फाउन्डेशन द्वारा कौशलों पर आधारित प्रश्नोत्तरी हल की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!