रात्रिकालीन क्रिकेट के सेमीफाइनल में इटारसी, नर्मदापुरम और सोहागपुर पहुंची

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिंधी समाज (Sindhi Samaj) द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला नर्मदापुरम (Narmadapuram) सी बनाम इटारसी (Itarsi) सी के बीच खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए इटारसी सी ने 78 रन बनाए। जवाब में नर्मदापुरम सी ने 60 रन पर सभी विकेट खो दिए। इटारसी ने 18 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सोहागपुर (Sohagpur) बनाम इटारसी के बीच खेला। इटारसी ने पहले बैटिंग करते हुए 75 रन बनाए। सोहागपुर ने 80 रन बनाकर जीत दर्ज की। तीसरा मैच नर्मदापुरम ए बनाम इटारसी के बीच खेला।

इटारसी ने पहले बैटिंग करके मात्र 50 रन ही बनाये। जवाब में नर्मदापुरम ने 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम मुकाबला नर्मदापुरम बी बनाम इटारसी डी के बीच खेला गया। इटारसी डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापुरम के सामने 63 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में नर्मदापुरम में 65 रन एक विकेट खोकर बना लिये। चारों मुकाबले में दो नर्मदापुरम, एक सोहागपुर और एक इटारसी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच के अपायर राजीव दुबे (Rajiv Dubey), उत्तम खाड़े (Uttam Khade), चेतन राजपूत (Chetan Rajput), संदीप नामदेव (Sandeep Namdev) और अतिथि मयूर जायसवाल, सौम्य दुबे, अनिल झा, मुकेश जैन, हरीश अग्रवाल, प्रतीक मालवीय रहे। इनके साथ पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, सचिव मनीष वसानी अन्य साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!