इटारसी। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल परीक्षा आज से जिले के 75 केंद्रों पर संचालित हुई। इन केन्द्रों में से 2 संवेदनशील एवं 8 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। जिले में 10 वी की परीक्षा में कुल 16608 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन कुल 15076 ने ही पहला पर्चा दिया और 309 अनुपस्थित रहे।
पहले दिन दसवीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा हुई। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कलेक्टर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी एकाग्रता और चिंतामुक्त हो अपनी बोर्ड परीक्षाएं लिखें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने बताया कि जिले में कुल 75 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है। परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की है। जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र में सतत मॉनिटरिंग करेंगे तथा विभाग द्वारा बनाये तीन निरीक्षण दल में प्रत्येक दल में चार-चार सदस्य हैं।
75 केन्द्र बनाये गये हैं
जिले में 75 केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही है जिनमें से 2 संवेदनशील एवं 8 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। जिले में 10 वी की परीक्षा में कुल 16608 एवं 12 वीं की परीक्षा में 15950 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
पहले दिन इतने परीक्षार्थी पहुंचे
नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम ब्लॉक में नियमित कुल दल 4 हजार में से 3943, स्वाध्यायी दर्ज 349 में से 307 और दिव्यांग दर्ज 10 में से सभी दस परीक्षा देने पहुंचे थे। माखननगर में नियमित दर्ज 1690 में से 1672, स्वाध्यायी दर्ज 122 में से 107 पहला पर्चा हल करने पहुंचे थे। सोहागपुर ब्लाक में दर्ज नियमित 2064 में से 2025, स्वाध्यायी 209 में से 175 और दिव्यांग सभी 2 विद्यार्थी पहुंचे।
इसी तरह से पिपरिया में नियमित 2366 में से 2313, स्वाध्यायी 224 में से 206, बनखेड़ी नियमित 1613 में से 1505, स्वाध्यायी 73 में से 64, दिव्यांग एक, सिवनी मालवा 2233 में से 2200 नियमित, 191 स्वाध्यायी में से 176 और केसला ब्लाक में दर्ज 1123 नियमित में से 1103 परीक्षार्थी पहला पर्चा हल करने पहुंचे थे।
जिले में नियमित कुल 15097 में से 14041, स्वाध्यायी 1160 में से 1035 और दिव्यांग 21 में से सभी 21 परीक्षा देने पहुंचे। इस तरह से कुल नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 16265 में से 15076 परीक्षार्थी पहुंचे। कुल नियमित अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 256, स्वाध्यायी अनुपस्थित 133 और कुल 309 अनुपस्थित रहे।