- – नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की घोषणा
- – सहभागिता से शहर बनाएंगे स्वच्छता में नं. वन
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी ने स्वच्छता प्ररेणा समारोह के तहत आज सतरस्ता न्यास कॉलोनी में सफाई कार्य के लिए श्रमदान किया। श्रमदान में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ ऋतु मेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, स्वच्छता प्रभारी मयंक अरोरा, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, आशुतोष अग्रवाल, राजकुमार बाबरिया, आशीष मालवीय, शैलेंद्र दुबे, शुभम पटेल, डब्ल्यू यादव सहित अन्य मौजूद थे।
यहां नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी ने हाथों में झाडू उठाकर सतरस्ते की सफाई की। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन किया है, उसी तारतम्य में यह कार्यक्रम किया है। हर शनिवार एक वार्ड में करेंगे श्रमदान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां घोषणा की है कि शहर के नागरिकों में साफ सफाई के लिए जागरुकता बढ़ाने अबसे हर शनिवार एक वार्ड में सफाई के लिए स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर श्रमदान किया जाएगा।
सरदार पटेल प्रतिमा की सफाई की नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा की सफाई की। प्रतिमा पर रोड की धूल जमी हुई थी, उनकी नजर जब यहां पड़ी तो वे तत्काल प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़े और धूल साफ की।