- – मंडी परिसर में निकाला जाएगा योजना का लक्की ड्रा
- – प्रथम पुरस्कार में किसानों को मिलेंगे 21 हजार रुपए
- – 15 और 11 हजार के तीन-तीन पुरस्कार दिये जाएंगे
- – चार किसानों को पांच-पांच हजार के पुरस्कार मिलेंगे
इटारसी। कृषक विपणन पुरस्कार योजना के वर्ष 2023-24 के लिए गुरुवार 7 फरवरी को कृषि उपज मंडी परिसर में लक्की ड्रा खोले जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए के अलावा 15-15 हजार के तीन, 11-11 हजार के तीन और पांच-पांच हजार के चार पुरस्कार किसानों को दिये जाएंगे। इस तरह से कुल 1 लाख 19 हजार के पुरस्कार बांटे जाएंगे।
कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल के अनुसार 01 जुलाई 2023 से 31 जनवरी 2024 तक जमा हुए कूपन का नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में ड्रा निकाले जाएंगे। यह कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और इटारसी मंडी के भार साधक अधिकारी एवं एसडीएम टी प्रतीक राव के अलावा पूर्व मंडी अध्यक्ष पीयूष शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया ने बताया कि यह पुरस्कार नर्मदा जयंती के अवसर पर खोले जाने हैं। इसके अलावा बलराम जयंती पर भी कृषक विपणन योजना के पुरस्कार वितरित किये जाते हैं। कृषि उपज मंडी में होने वाले ड्रा में शामिल होने के लिए किसानों से आग्रह किया है।