कलेक्टर-एसपी पहुंचे सेठानी घाट, मां नर्मदा नदी के जलस्तर का लिया जायजा

कलेक्टर-एसपी पहुंचे सेठानी घाट, मां नर्मदा नदी के जलस्तर का लिया जायजा

नर्मदापुरम। जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह (Collector Mr. Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं।

कलेक्टर (Collector) एवं एसपी (SP) ने सुबह बाढ़ की स्थिति एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सेठानी घाट (Sethani Ghat) पहुंचकर यहां जल स्तर का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नर्मदापुरम शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने चिन्हित पुनर्वास केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जल स्तर को मेंटेन रखने के किए जा रहे प्रयास

कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने बताया कि नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते तवा, बारना एवं बरगी जलाशय से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। प्रयास यह हैं कि जब तक बरगी डैम का पानी सेठानी घाट पहुंचे तब तक तवा एवं बारना डैम का पानी यहां से निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि दोपहर 3:00 बजे तक सेठानी घाट का अलार्म लेवल 964 फीट एवं रात लगभग 11 :00 बजे तक 967 फीट करीब पहुंचने की संभावना हैं। इसी स्तर पर वाटर लेवल को मेंटेन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आवश्यक सुरक्षा के लिए माखननगर भेजी गई एनडीआरएफ की टीम

कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) के बताया एहतियातन सुरक्षा के एनडीआरएफ (NDRF) के 30 सदस्यीय दल को माखननगर भेजा गया हैं। टीम के पास चार मोटर बोट , लाइव जैकेट्स सहित आवश्यक सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही एसडीआरएफ की 3 क्यूआरटी टीम भी तैनात हैं, जिसे आवश्यकता अनुसार डिप्लॉय किया जाएगा।

तत्काल किया जायेगा लोगों को शिफ्ट

कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने बताया कि जल स्तर 960 फीट के करीब पहुंचने पर लेंडिया नाले के गेट क्लोज कर दिए जाएंगे जिससे शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या होगी। जिसके लिए इन इलाकों में लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है। साथ ही राहत पुनर्वास केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। आवश्यकता अनुसार तत्काल लोगों को शिफ्ट करने की की कार्यवाही की जाएगी।

इन इलाकों एवं शिविरों का किया भ्रमण

कलेक्टर (Collector) एवं एसपी (SP) ने शहर के संजय नगर, ग्वालटोली ,महिमा नगर आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही साधुवासवानी स्कूल ग्वालटोली, हायर सेकेंडरी स्कूल एसपीएम राहत पुनर्वास केंद्र पहुंचकर यहां व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने राहत पुनर्वास केंद्र पर भोजन, चिकित्सा आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नगरपालिका को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सारियम, एसडीएम श्रीमति वंदना जाट, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!