इस होली रंग बिखरेंगे, प्लास्टिक नहीं : सीएमओ

इस होली रंग बिखरेंगे, प्लास्टिक नहीं : सीएमओ

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने नागरिकों से होली पर्व को पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने ‘इस होली रंग बिखरेंगे, प्लास्टिक (Plastic) नहीं’ का स्लोगन (Slogan) देते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्लास्टिक मुक्त होली मनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपना योगदान दें।सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि प्लास्टिक हमारी स्वच्छता व्यवस्था में घातक है। यह वर्षों तक खत्म नहीं होती है। होली मिलन समारोहों में प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए नागरिक इसमें सहयोग दे सकते हैं। होली पर्व के दौरान होली मिलन समारोहों का आयोजन होता है जिसमें डिस्पोजल (Disposal) का बड़ी मात्रा में उपयोग होता है। हम पानी पीने के लिए यदि स्टील (Steel) के गिलास और खाने के लिए स्टील की थालियां या प्लेट्स का उपयोग करेंगे तो स्वच्छता में योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह में प्लास्टिक, थर्मोकाल (Thermocol) की बनी प्लेट्स या गिलास के उपयोग से बचते हुए जीरो वेस्ट होली (Zero Waste Holi) मनाकर अपने शहर को स्वच्छ रख सकेंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!