इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज 12 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गायन की पांच विधाएं एकल गायन सुगम, एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पश्चात, समूह गायन भारतीय और समूह गायन पश्चात में जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अर्चना शर्मा, निर्णायक मंडल में इटारसी सांस्कृतिक मंच की संस्थापक श्रीमती उमा शुक्ला, जीपीएस स्कूल की संगीत शिक्षिका श्रीमती श्वेता पगारे एवं शहर की प्रसिद्ध गायिका कु. राशि खाड़े मंचासीन रही। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने स्वागत उद्बोधन और आशीर्वचन में प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्यों, जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से टीम लेकर आए हुए टीम मैनेजर एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में कहा कि युवा उत्सव का मंच युवाओं में अपने क्षेत्र, राज्य एवं देश की सांस्कृतिक विरासत को पहचानने एवं उसे संवर्धित करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों को एक ऐसा सामूहिक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी सांगीतिक, कलात्मक एवं रूपांकन क्षमताओं एवं प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर उन्हें निखार सकते हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम
- एकल गायन – सुगम में प्रथम स्थान प्रतिभागी नानक महिपाल शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम, द्वितीय कुमकुम गौर शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम, तृतीय प्रिया विश्वकर्मा शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया।
- एकल गायन – पाश्चात्य प्रथम छात्रा अनुश्री मालवीय, शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापरम, द्वितीय पीयूष राजपूत पीएमश्री एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम।
- एकल गायन – शास्त्रीय में प्रथम स्थान छात्रा तनिष्का शर्मा, पीएमश्री एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम, द्वितीय आदित्य दीक्षित शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी।
- समूह गायन – भारतीय में प्रथम शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीम अंजलि श्रोती, ऋषिका छावड़े, स्नेहा सोनी, कुमकुम गौर, कुमकुम माधव, अनुश्री मालवीय। द्वितीय पीएम श्री एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीम सक्षम परसाई, पीयूष राजपूत, तनिष्का शर्मा, नानक महिपाल, निशा हरियाले, तीसरे स्थान पर शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय पिपरिया रहा जिसमें काजल बाथरे, तुलसी बाथरे, हर्षित यादव, साक्षी मेहर, प्रिया विश्वकर्मा समूह
- गायन – पाश्चात्य में प्रथम पीएमश्री महाविद्यालय नर्मदापुरम रहा जिसमें निशा हरियाले, तनिष्का शर्मा, सक्षम परसाई, पीयूष राजपूत, दूसरे स्थान पर शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम रहा जिसमें अंजलि श्रोती, रिषिका छावड़े, स्नेहा सोनी, कुमकुम गौर, कुमकुम माधव, अनुश्री मालवीय रहे।
निर्णायक श्रीमती उमा शुक्ला ने प्रतिभागियों को सुझाव शुभकामनाएं देते हुए सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल की सदस्य श्रीमती श्वेता पगारे ने प्रतियोगिता संबंधी नियमों से अवगत करते हुए सुंदर गीत गाया। आयोजन का आकर्षण शहर की प्रसिद्ध गायिका कु. राशि खाड़े द्वारा सुंदर गीतों की माला की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.मनीष कुमार चौरे ने किया।