राष्ट्रीय पोषण आहार माह के तहत हुई प्रतियोगिताएं

राष्ट्रीय पोषण आहार माह के तहत हुई प्रतियोगिताएं

इटारसी। राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) 2022 अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक पोषण जागरूकता हेतु प्रतिदिन गतिविधि अनुसार इटारसी (Itarsi) के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं।
सिंधी धर्मशाला (Sindhi Dharamshala) में वार्ड 26, 27, 28, 29 की 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण जागरूकता हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों के 6 वर्ष तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम किया। फैंसी ड्रेस (Fancy Dress) में बच्चे थीम अनुसार वेजिटेबल्स फ्रूट्स बनाए। पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी क्षेत्र के हितग्राहियों ने पौष्टिक व्यंजन बनाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद धर्मदास मिहानी, वार्ड 29 के पार्षद श्रीमती तुलसा वर्मा, पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बाल पालक शिव भारद्वाज, श्रीमती कमला तिवारी, मुमताज उपस्थित रहे।
बच्चों ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिया। विजय प्रतिभागियों एवं बच्चों को पुरस्कार मुख्य अतिथि ने प्रदान किए। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर आई महिलाओं को पुरस्कार एवं समस्त महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए। नगर पालिका ने आंगनबाडिय़ों में सहयोग हेतु वार्ड वासियों से बच्चों का आवश्यकतानुसार पौष्टिक एवं सामग्रियों का वितरण करने की बात कही। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी (Women Child Development Project Officer) योगेश घागरे ने राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत संतुलित आहार की विस्तृत जानकारी दी। अडॉप्ट आंगनवाड़ी अंतर्गत श्रीमती कमला तिवारी ने वार्ड 26 केंद्र, 50 में सीलिंग फैन प्रदान किया। धर्मदास मिहानी ने केंद्र 50 एवं 76, वार्ड 26 के लिए10-10 कुर्सियां प्रदान की।
इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर (Sector Supervisor) सीमा मेहरा नेे कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित अतिथियों एवं वार्ड वासियों को दी। संचालन श्रीमती वर्षा पवार पर्यवेक्षक ने किया। सेक्टर सुपरवाइजर छवि यादव, रेखा मालवीय, दीप्ति शुक्ला उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमा मेहरा ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!