भोपाल। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में गौ-धन (Go Dhan) के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये समग्र रूप से योजना बनाने एवं निर्णय के लिये गौ-कैबिनेट (cow-cabinet) का गठन किया गया है। गौ-केबिनेट के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chairman Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) होंगे। समिति में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री कुँवर विजय शाह, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल सदस्य (Disabled Welfare Minister Prem Singh Patel Member) होंगे। अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग समिति के भार-साधक सचिव होंगे।