इटारसी। इटारसी से धर्मकुंडी मार्ग पर सड़क पर गति अवरोधक बनाने का कार्य संबंधित विभाग ने प्रारंभ कर दिया है। इस मार्ग पर स्कूल, अस्पताल आदि पड़ते हैं और दुर्घटना की संभावनी बनी रहती है। यहां मार्ग पर तेज गति से चलने वाले चार पहिया, दुपहियावाहनों से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ग्राम पंचायत पीपलढाना में इटारसी-धर्मकुण्डी मार्ग पर स्पीड से दौड़ते डंपर और अन्य वाहनों की गति को नियंत्रित करने मेन रोड पर चार स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाना शुरू कर दिया है ताकि स्कूली बच्चे, अस्पताल जाने वाले मरीज, और आम ग्रामीण इन अनियंत्रित वाहनों से होने वाली दुर्घटना से बच सकें।
पिछले दिनों पंचायत सचिव मनीष राजपूत ने बड़ी नहर में लटकते डम्पर पर चिंता जताते हुये पत्र लिखकर सड़क सुरक्षा पर अविलम्ब उपाय करने का निवेदन किया था, इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और दुर्घटना से बचाने कदम उठाना प्रारंभ किया है।