देश पहले, इस विचार को साकार किया पार्षद ज्योति बाबरिया ने

देश पहले, इस विचार को साकार किया पार्षद ज्योति बाबरिया ने

इटारसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को हुआ। देश पहले, के विचार का उदाहरण बंगलिया वार्ड 8 की पार्षद ज्योति बावरिया (Jyoti Babariya) ने पेश किया। एक ही दिन मतदान और घर विवाह समारोह होने पर पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने विवाह समारोह में शामिल होने की बजाय मतदान करना और वार्ड की जनता से मतदान कराना जरूरी समझा। अपने जेठ के पुत्र के विवाह समारोह शामिल नहीं हुई।

पार्षद ज्योति बाबरिया के पति के राजकुमार के बड़े भाई के दो पुत्र हैं, 26 अप्रैल को बड़े बेटे संतोष बाबरिया का विवाह समारोह दो माह पहले जबलपुर ( Jabalpur) में होना तय हुआ। सारी तैयारी हो चुकी थी, ट्रेन रिजर्वेशन से लेकर गार्डन, बाजे सभी बुक हो चुके थे। अचानक चुनाव की तारीख भी 26 तय हो गई। ऐसे में उनके सामने बड़ा धर्म संकट आन पड़ा। उन्होंने तीन दिनों तक विवाह की सारी रस्में की और सुबह सभी बारातियों से वोट डलवाकर उन्हें विदा किया और वे स्वयं चुनाव कराने में जुट गई। राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babariya) ने बूथ मैनेजमेंट (Booth Management) से लेकर टेबल मैनेजमेंट ((Table Management)) और मतदाताओं से घर घर जाकर वोट डालने की अपील की।

पार्षद ज्योति बाबरिया, पार्षद जिम्मी कैथवास, जिला मंत्री ममता मालवीय, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मुमताज बी, अनिता सैनी, प्रिया बाबरिया, अभिकर्ता रामदुलारे बाबरिया, दिलीप बाबरिया, बिट्टू पासी, राजकुमार बाबरिया, श्रीराम केथवास, कमलेश बाबरिया, शशांक मालवीय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शाम 6 बजे तक मोर्चा संभाले रखा।

पार्षद ने कहा….

घर पर भतीजे की शादी थी, दिन में प्रचार और शाम को शादी की रश्म पूरी की, परंतु आज वोटिंग की वजह से जबलपुर शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को विजय बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधान मंत्री बनाने की अपील की और वोट डलवाए।

ज्योति राजकुमार बाबरिया, पार्षद

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!