इटारसी। रेलवे मैदान (Railway Ground) 12 बंगला में भविष्य के क्रिकेटर (Cricketer) संवारने का काम 1 मई से किया जाएगा। शिविर का संचालन राजेन्द्र क्लब (Rajendra Club) द्वारा किया जा किया जाएगा। शिविर में छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट के गुर सीखने सुबह से पहुंचेंगे।
क्लब के सचिव चेतन राजपूत (Chetan Rajput) ने बताया कि शिविर में छोटे-छोटे बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी। शहर के जो भी अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलवाना चाहते हैं वह राजेंद्र क्रिकेट क्लब के सचिव चेतन राजपूत और अध्यक्ष अवधेश मालवीय (Awadhesh Malviya) से संपर्क कर सकते हैं। क्रिकेट परीक्षण का समय सुबह 6 से 8 बजे तक का रहेगा।