कोविड हेल्पलाइन (Covid helpline) कर रही जरूरतमंदों की मदद

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल, टीटू भाटिया एवं दीपक ओझा की स्मृति में शहर के दूसरी लाइन परशुराम भवन से कोविड सहायता केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस सहायता केन्द्र से जुड़े कांग्रेस नेता पाली भाटिया (Congress leader Pali Bhatia), चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agrawal), लखन बैस (Lakhan Bais), जयकिशोर चौधरी, अनिल मिहानी, संदेश पुरोहित, सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से जुड़े परिवारों की सहायता का जिम्मा उठाया है। परशुराम भवन में मददगार सदस्यों के रूप में प्रकाश दुबे, शरद दीक्षित, राघवेन्द्र पांडेय, आलोक तिवारी, अंकित तिवारी एवं दीपक श्रोती काम कर रहे हैं। ओझा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पताल में पलंग, ऑक्सीजन (Oxygan), जरूरी इंजेक्शन (Injaction), खाने-पीने, रक्तदान, प्लाज्मा (Plasma) की व्यवस्था के लिए टीम काम कर रही है। आपदा काल में कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनके यहां किसी स्वजन का निधन हो गया है, या आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण घरों में राशन पानी नहीं है, ऐसे परिवारों के लिए भी जनसहयोग से मदद करने का बीड़ा उठाया गया है। टीम ने तय किया है कि यदि शहर के किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम में मरीजों या उनके स्वजनों से मनमानी वसूली, तय दर से ज्यादा पैसा वसूलने की शिकायत मिलती है तो ऐसे मामले में भी टीम स्वजनों की मदद करेगी। पिछले दिनों इस टीम के सदस्यों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को कोविड अस्पतालों द्वारा मरीजों के इलाज के नाम पर मनमाने बिल वसूली करने, इलाज में लापरवाही करने की शिकायत की थी, इस पर रघुवंशी ने कहा था कि ऐसे किसी भी मामले की शिकायत की जाए तो वे तत्काल कार्रवाई करेंगे। सदस्यों ने कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण से शहर और ग्रामीण अंचल पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, मदद का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जरूरतमंद परिवार किसी भी समय सदस्यों के मोबाइल नंबरों पर या कार्यालय में जाकर मदद मांग सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!