रोमांचक मैच में एक रन से हारा अखंड भारत क्लब
इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) एवं आचार्य चाणक्य सद्भाव समिति (Acharya Chanakya Harmony Committee) द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करन सिंह तोमर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा।
पहले मैच में केसीसी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 108 रन बनाये। जबाबी मुकाबले में एकेपीएस की टीम 7 विकेट पर मात्र 58 रन बना सकी। केसीसी के आनंद ने 8 गेंद पर 23 रन एवं 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। एकेपीएस के राघव ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 कैच समेत 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
दूसरे मैच में आरसीसी ने 3 विकेट पर 100 रन बनाये। महावीर टीम 2 विकेट पर मात्र 75 रन बना सकी। टीम के सुमित परदेशी ने 17 बाल पर 47 रन जड़कर मेन आफ द मैच का खिताब जीता। रचित जैन ने 26 गेंद पर 57 रन बनाए।
तीसरे मैच में वाल्मिकी क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए। कमजोर बल्लेबाजी के कारण शिरोमणि क्लब 3 विकेट पर मात्र 46 रन बना सका। वाल्मिकी क्लब ने बेहद आसानी से 40 रन से मैच अपने नाम कर लिया। क्लब के रानू ने 13 बाल पर 20 रन बनाए। चौथा मैच ग्लोरी द गॉड एवं मां कर्मा क्लब के बीच हुआ। पहले ग्लोरी टीम ने 7 विकेट पर 113 रन बनाये। कर्मा टीम 6 विकेट पर मात्र 60 रन ही बना पाई। ग्लोरी टीम के रूपेंद्र हेरी ने 17 गेंद पर 44 रनों के सहयोग दिया। पांचवे मैच में बीसीसी ने पहले बेटिंग कर 5 विकेट पर 70 रन जड़े। भारतीय क्लब ने मात्र 3 विकेट पर 73 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के वसीम खान शेखू ने 7 बाल पर 22 रन लिए।
छठा मैच चाणक्य क्लब एवं अखंड भारत निर्माता क्लब के बीच खेला। चाणक्य क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अखंड भारत की टीम को मात्र 1 रन से यह मैच गंवाना पड़ा। स्पर्धा की पहली हैट्रिक लगाते हुए सन्नी मिश्रा ने 2 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर चाणक्य क्लब की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बुधवार को समाजसेवी उमेश अग्रवाल, सुनील पाठक, विधायक कार्यालय से विनोद चौहान, अधिवक्ता रमेश के साहू, पत्रकार शिव भारद्वाज, डॉ नीरज जैन, सर्व ब्राह्मण समाज होशंगाबाद नगर अध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष आरती शर्मा, महामंत्री वंदना शर्मा मुख्य अतिथि रहे।