इटारसी। होली से एक दिन पूर्व अपने-अपने घरों को जाने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ी है। खासकर रोजगार के लिए बिहार और पूर्वांचल से आए मजदूर वर्ग और अन्य लोगों की संख्या कहीं अधिक है। ऐसे लोगों की भी भीड़ है जो होली के दिन शहर में नहीं रहकर या तो कोई पर्यटन स्थल पर जाते हैं या फिर धार्मिक यात्राओं पर चले जाते हैं।
ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी है तो टिकट खिड़की पर भी तत्काल बुकिंग में भी सीट नहीं मिल रही हैं। जनरल की टिकट विंडों पर भी खासी भीड़ चल रही है। किसी तरह से टिकट मिल भी जाए तो ट्रेन के भीतर जगह मिलना मुश्किल हो रही है। हर कोई त्योहार पर आने घर जाना चाहता है, उसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े। यात्री ट्रेन की सीट के आसपास, गेट पर, शौचालय के पास आदि कहीं भी बैठकर अपने घर पहुंचना चाहता है।