इटारसी। रविवार को ईद-उल-जुहा (Eid-ul-Zuha) को लेकर आज यहां रेस्ट हाउस (Rest House) में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें प्रशासन ने त्योहार मनाने के विषय में अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) और मस्जिद कमेटियों (Masjid Committees) से जानकारी ली तथा प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की।
शांति समिति की बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan), नगरपालिका (Municipality) से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari) सहित समिति के सदस्य, मस्जिद कमेटी, अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका की ओर से मस्जिदों के आसपास की सफाई, पानी की व्यवस्था की गई। अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने आग्रह किया कि ईद (Eid) वाले दिन चूंकि सुबह नमाज का वक्त होता है, अत: वार्डों में आने वाली कचरा गाड़ी का वक्त बदलकर थोड़ा लेट भेजा जाए। इसके अलावा बिजली विभाग से भी उस दिन यह तय करने को कहा जाए कि कोई फीडर (Feeder) बंद न हो। प्रशासन की ओर से हर व्यवस्था करने के लिए आश्वस्त किया गया।