इटारसी। न्यास कालोनी (Nyas Colony) में बम बाबा दरबार के आसपास के निवासियों ने पुरानी सड़क को खोदकर ही नयी सड़क बनाने की मांग मुख्य नगर पालिका (Nagarpalika) अधिकारी से की है। यहां के निवासियों को कहना है कि वर्तमान में एलआईजी 45 से 60 तक विधायक निधि से रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्व में बनी सड़क मकानों से एक से डेढ़ फुट ऊंची है और बारिश में घरों में पानी भर जाता है। ऐसे में नयी सड़क से ऊंचाई और हो जाएगी तो रहने वालों की परेशानी बढ़ जाएगी। अत: नयी सड़क का निर्माण पुरानी सड़क को खोदकर ही किया जाए ताकि यह मकानों से ऊंची न हो। इससे मकानों के सामने गेट खोलने में भी परेशानी होगी। उन्होंने मांग की है कि वर्तमान सड़क को खोदकर मकान के लेवल से सड़क बने।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुरानी सड़क खोदकर ही नयी सड़क बनाने की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com