नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन का समय बढ़ाने की मांग

नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन का समय बढ़ाने की मांग

– बैंड एवं ढोल पार्टी के संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इटारसी। बंसकर धानुक समाज के ढोल पार्टी संचालक पिछले 2 साल से कोरोना काल में बैंड व ढोल पार्टी कार्य नहीं कर पाये हैं, जिस कारण से ढोल बजाने वालों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। वर्तमान में स्थिति सामान् होने बावजूद  गणेश उत्सव में मूर्ति विसर्जन की समय अवधि सीमित होने से भी इन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

जबकि कोरोना काल के पूर्व में ही अवधि दशहरे से लेकर चौदस तक मिलती थी। दुर्गा उत्सव के अंतिम दिन मूर्ति विसर्जन के लिए समय बढ़ाने की मांग बैंड और ढोल पार्टी संचालकों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन देकर की है।

इस अवसर पर अरविंद बुढ़ाना, प्रमोद पुरविया, नितिन घुरेले, संजीव रोहरे, विक्की ढोलेकर, हरीश करेले, शिशुपाल मोरे, अनिल मंदकोरिया, मनीष खरे, एवं समस्त ढोल पार्टी संचालक उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!