नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर समस्या निराकरण की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सूरज ठाकुर (Suraj Thakur) ने नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी (Municipality President Itarsi) पंकज चौरे (Pankaj Chaure) को ज्ञापन देकर गणेश नगर कालोनी (Ganesh Nagar Colony) की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड 19 में गणेश नगर कालोनी चौराह से स्वप्नेश्वर धाम (Swapneshwar Dham) को जाने वाली सड़क पर पूर्व में ही बड़े नाले का निर्माण किया गया है, जिसकी गहराई अधिक होने के साथ ऊंचाई सड़क के बराबर है जिसमे पशुओं के गिरने के बाद उन्हें निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है।

इस रास्ते पर बच्चों का स्कूल भी आता है और कुछ ही दिनों में नवरात्र भी आने वाले हैं, बच्चे गाडिय़ों के आगे बैठ कर आना जाना करते हैं, अत: इससे पहले की कोई अप्रिय घटना घटे नाली को कवर कराएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी, जिला महामंत्री सूरज यादव, नगरध्यक्ष सूरज चौरे, विकास अहिरवार, आदित्य तिवारी, राहुल एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!