गांधी वाचनालय में प्रारंभ हुआ उप लोक सेवा केंद्र, विधायक डॉ शर्मा ने किया शुभारंभ

गांधी वाचनालय में प्रारंभ हुआ उप लोक सेवा केंद्र, विधायक डॉ शर्मा ने किया शुभारंभ

  • – विधायक ने कहा अब तय समय सीमा में होते हैं कार्य
  • – कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा कि जनता को सुविधा देनी है
  • – गांधी वाचनालय प्रांगण में पारिजात का पौधा लगाया गया

इटारसी। शहर के नागरिकों को आज एक उप लोक सेवा केंद्र (Deputy Public Service Center) की सौगात प्राप्त हुई। यहां गांधी वाचनालय (Gandhi Reading Room) में नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा उपलोक सेवा केंद्र प्रारंभ कराया गया। तहसील में मौजूद लोक सेवा केंद्र का यह उप कार्यालय होगा। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने इस केंद्र का शुभारंभ आज किया। कार्यक्रम के बाद गांधी वाचनालय में विधायक डॉ शर्मा ने वाचनालय में पारिजात का पौधा लगाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार आते ही हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने लोकसेवा केंद्र प्रारंभ किया, उनका सोचना था कि हर एक कार्य की समय सीमा तय हो, ताकि जनता के काम समय पर पूरे हों। डॉ शर्मा ने कहा कि लोकसेवा केंद्र के लिए भी एक मंत्री हैं जो इसकी समीक्षा करते हैं और विधानसभा (Legislative Assembly) जैसे पटल पर इसे रखते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि यह कभी कांग्रेस ने नहीं सोचा कि जनता के काम तय समय में हो। कांग्रेस (Congress) के वक्त जनता को पता नहीं होता था कि आवेदन कहां करना है, कितने दिन में काम होगा। अभी हम दिन में आय, मूल निवासी, खसरा नकल जैसे कई काम करके देते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निर्देश दिए थे कि ओवर ब्रिज के इधर बाजार तरफ रहने वाले लोगों को तहसील जाने में मुश्किल होती है, मौजूदा केंद्र दूर पड़ता है, इसलिए हमने यहां केंद्र प्रारंभ कराया है। अब नागरिकों को आसानी होगी।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम नीता कोरी, तहसीलदार सुनीता साहनी, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ अधिवक्ता नर्मदापुरम जितेन्द्र तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठोत्रा, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, पार्षद सभापति श्रीमती गीता पटेल, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद मनीषा अग्रवाल, कुंदन गौर, अमित विश्वास, जिम्मी कैथवास,पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, राजकुमार बाबरिया, भाजपा महामंत्री नगर राहुल चौरे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, लोक सेवा केंद्र प्रबंधक उत्तम यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!