Diwali 2020: दो दिन करें धनवंतरी की पूजा, जानें मुहूर्त

Diwali 2020: दो दिन करें धनवंतरी की पूजा, जानें मुहूर्त

धनतेरस, दीपावली, भाई दूज मुहूर्त

इटारसी। धनवंतरी (Dhanwantari), यमराज और धन की देवी लक्ष्मी और देवता कुबेर की पूजा का दिन धनतरेस (Dhanteras 2020) है। इस दिन की गई खरीदारी आपको अक्षय फल देती है। इस बार धनतेरस 12 नवंबर से शुरू होकर अगले दिन शुक्रवार 13 नवंबर तक रहेगा। इन दोनो दिनों में खरीदारी करना शुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्य विकास शर्मा ने बताया कि उदया तिथि के अनुसार धनतेरस 13 की और शाम को लगने के कारण 12 नवंबर दोनों दिन मनाई जा रही है। ऐसे में आप 12 और 13 नवंबर दोनों दिन खरीददारी कर सकते हैं।

मुहुर्त और इस दिन है त्योहार

धनतेरस- 12 नवंबर दिन गुरुवार शाम 6.27 बजे से अगले दिन 13 तारीख तक पर्यन्त वस्तु क्रय आभूषण आदि करना शुभ है।

रूप चतुर्दशी- 14 नवम्बर दिन शनिवार को हनुमान जयंती व यमदीप दान ब्रम्ह मुहूर्त से तिथि पर्यन्त शुभ है। जिसमे तिल, उबटन, स्नान, हनुमत आराधना, यमदीप दान करना शुभ है।

दीवाली मुहूर्त- 14 नवंबर दिन शनिवार जिसमे गादी पूजन दोपहर 2.28 मिनिट से 2.40 बजे तक शुभ है। लक्ष्मी पूजन कुबेराड़ी पूजन, गोधूलि बेला में शाम 4.50 से 5.28 मिनिट पर्यन्त वृषभ लग्न 5.37 से मध्य रात्रि श्रेष्ठ मुहूर्त है।

गोवर्धन पूजा- 15 नवंबर दिन रविवार से भगवान गोवर्धन पूजन एवं अन्नकुट सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक, शाम 6बजे से रात तक रहेगा।

भाई दूज एवं व्यापार मुहूर्त- 16 नवंबर सोमवार सुबह 10 बजकर 8 से 10:18 तक व्यापार मुहुर्त्त एवं बहनों द्वारा भाइयों का तिलक 12.43 दोपहर से 2.16 तक शुभ है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!