उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास एवं जनजाति कन्या आश्रम चूरना में विद्यार्थियों से चर्चा

Post by: Rohit Nage

Discussion with students at Excellent Senior Girls Hostel and Tribal Girls Ashram Churna
  • – पुलिस ने दी अच्छे-बुरे की समझाईश, समस्या के समय पुलिस नंबर पर डायल करने को कहा

इटारसी। आज थाना केसला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले, संस्था उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास केसला एवं जनजाति कन्या आश्रम चूरना का निरीक्षण करने थाना केसला के प्रधान आरक्षक विनोद राजपूत पहुंचे। उन्होंने छात्रों से विस्तृत चर्चा की। उनको आत्मरक्षा, 100-डायल एवं पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबर की जानकारी दी गई।

छात्राओं को गुड टच, बेड टच एवं अन्य प्रकार से सावधानी बरतने का मार्गदर्शन दिया गया। स्कूल आते-जाते समय ग्रुप में आने-जाने एवं, समस्या होने पर-100 डायल करने की जानकारी दी गई। मौके पर छात्रावास अधीक्षक रूबी सहित सभी छात्रों के साथ उपस्थिति रही। आदिवासी सेवा समिति के प्रवक्ता विनोद वारिवा ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि जो गल्र्स हॉस्टल है, वहां पर महिला पुलिस बल पहुंचाया जाए ताकि छात्राएं महिला पुलिस बल से आसानी से बात कर सकें।

error: Content is protected !!