‘आसरा’ में बुजुर्गों को कंबल बांटे, फल एवं मिठाई खिलायी

Post by: Poonam Soni

इटारसी/होशंगाबाद। नर्मदा एवं तवा नदी (Narmada and Tawa river) के संगम तट बांद्राभान में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू ने अपनी माताजी लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू की स्मृति में बनाये आसरा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का ठंड से बचाने गर्म कपड़े वितरित किये और उनके साथ कुछ वक्त भी गुजारा। इस दौरान बुजुर्गों को फल और मिष्ठान का वितरण भी किया।
इस अवसर पर श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति (Shri Durga Navagraha Mandir Committee) के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, रमेश साहू, आर्यन साहू, भूपेंद्र विश्वकर्मा, घनश्याम तिवारी ने वृद्ध महिला-पुरुषों को ठंड के मौसम को देखते कंबल का वितरण किया। साथ ही फल, मिष्ठान, बिस्किट आदि का वितरण भी सभी को किया। बता दें कि उक्त वृद्धाश्रम का संचालन न्यू शिवम व्यावसायिक प्रशिक्षण युवती मंडल होशंगाबाद की अध्यक्ष निर्मला माथनकर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी वृद्धजनों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!