अभिभावक शिक्षक बैठक में प्रश्न बैंक का वितरण

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अभिभावक शिक्षक (पीटीएम) की बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में हुई।
बैठक में पालकों को अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थी किन विषयों में कमजोर हैं, इस पर अधिक ध्यान देना है। नौवीं से 12 वीं तक के 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण हो गया है, पालकों को बताया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, जिस दिन स्कूल आने की बारी नहीं है, उस दिन आवश्यक रूप से घर पर बच्चे पढ़ें। कक्षा स्तर के पाठ्यक्रम के संशोधन की जानकारी भी दी जिसके अंतर्गत 30 प्रतियात पाठ्यक्रम हटा दिया है। बच्चों के शिक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और प्रतिदिन एक निर्धारित समय पर बच्चों को गृह कार्य करने हेतु प्रेरित कर उसकी निगरानी करें।
बच्चों को आवश्यक सामग्री तथा पेंसिल कॉपी आदि उपलब्ध कराएं कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित होंगी तथा कक्षा नौवीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2022 में होंगी। बैठक के बाद जिला कार्यालय से प्राप्त कक्षा नवमी दसवीं की प्रश्न बैंक का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया बैठक में प्रभारी संस्था प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी, सीपी शर्मा, राजेश देवडिय़ा, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता, इंदू परसाई, ज्योति बामने, सुनीता सोलंकी, सविता धुर्वे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!