ग्रीन इंडिया मिशन में गड़बड़ी की शिकायत करने रैली लेकर होशंगाबाद जाएंगे

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ग्रीन इंडिया मिशन(Green india mission) में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर आदिवासी सेवा समिति(Tribal service committee) तिलक सिंदूर(Tilak sindoor) के सदस्य पिछले लगभग 2 माह से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं होने पर अब उन्होंने 21 सितंबर को जवानी से होशंगाबाद वाहन रैली के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने का निर्णय लिया है आज समिति ने सदस्यों को वाहन रैली(Vehicle rally) की गाइडलाइन बतायी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में होने वाली वाहन रैली में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंट का पालन करना पड़ेगा, सैनिटाइजर साथ में लेकर चलना, सभी के चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है। 21 सितंबर 2020, सोमवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर होशंगाबाद एवं वन मंडल डीएफओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

समिति का कहना है कि वन सर्किल जमानी वन परिक्षेत्र अधिकारी की मिलीभगत से डिप्टी रेंजर आरके वर्मा, बीड गार्ड विनोद यादव, अशोक राजपूत, राज कुमार दुबे द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत वृक्षारोपण इमली पानी बीट ‌RF160.161 में कथित घोटाला एवं भ्रष्टाचार, जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई करवाने में लगे हुए हैं। तिलक सिंदूर के आसपास घने जंगलों को बर्बाद करने में लगे हुए ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर रैली निकाली जा रही है।

रैली में मौजूद
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर, आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद, जांगड़ा महासभा जिला होशंगाबाद, आदिवासी विकास परिषद होशंगाबाद, अहिरवार समाज संघ जिला होशंगाबाद, बाल्मीकि महासभा जिला होशंगाबाद की सहभागिता रहेगी। आदिवासी सेवा समिति का कहना है कि यदि इस रैली के बावजूद इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के पास भी हम इसी तरह अपनी बात पहुंचाने जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!