इटारसी। वर्धमान जूनियर में कक्षा प्री-नर्सरी से 4 तक के विधार्थियों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ दीपावली महोत्सव मनाया। इसके अंतर्गत स्किट के माध्यम से इको फ्रेन्डली दीपावली मनाने का संदेश दिया।
शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व से अवगत कराया। कक्षा प्री-नर्सरी से 4 तक के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न गतिविधि और प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्री-नर्सरी से यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न कलर और फूलों की रंगोली बनाई गई। वहीं दूसरी तरफ क्लास 1 और 2 के बच्चो ने सुंदर सुंदर तोरण और लालटेन बनाए।
कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। चेयरमैन प्रशांत जैन ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी को दीपावली की शुभकामनाए प्रेषित की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्धमान जूनियर की सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।