इटारसी। गोंची तरोंदा (Gonchi Taronda) रोड स्थित मेहरागांव (Mehrgaon) के मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada school) में दीपावली (Diwali) के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों के लिए फन रंगोली क्राफ्ट (Fun Rangoli Craft) का आयोजन किया, जिसमें शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंगोली बनाई। बड़ी कक्षाओं के बीच रंगोली एवं दीया सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के अभिभावकों के लिए रंगोली एवं थाली डेकोरेशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बहुत से अभिभावकों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने केक काटकर और फटाके फोड़कर दीवाली उत्सव बड़े हर्ष -उल्लास के साथ मनाया जिसमें शिक्षिकाएं सीमा कैथवास, आरती लौवंशी, पूजा मेहरा, पूजा विश्वकर्मा, अनामिका घिडोड़े, प्रीति झांझोट, दीप्ति सचान, शिल्पी गौतम, रोशनी यादव, सोनाली सिंग, मीना कुशवाह, पूजा राजपूत और कविता पाराशर मौजूद थीं। स्कूल संचालक श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।