दीवाली का फुटकर बाजार गांधी मैदान में लगेगा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गांधी स्टेडियम Gandhi Stadium में त्योहारी बाजार Market लगाने पर चर्चा में विधायक MLa और खिलाडिय़ों Players में सहमति बनी है, कि इस वर्ष यदि हालात सामान्य होते हैं तो गांधी मैदान में दीवाली Diwali का फुटकर बाजार और फ्रेन्ड्स स्कूल Friends School मैदान पर पटाखा बाजार लगाया जाएगा। दरअसल, खिलाड़ी यहां पटाखा बाजार नहीं लगाने की मांग बीते कई वर्षों से कर रहे हैं।
हॉकी खिलाडिय़ों ने कहा शहर में लगने वाले त्यौहारी बाजार दीवाली पर लाई, बताशे, मूर्ति एवं अन्य बैठकी के लिए मैदान देने में कोई समस्या नहीं है। बाजार व्यवस्था में सहयोग के लिए नपा मैदान का उपयोग कर सकती है। पटाखा बाजार के लिए फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान का सुझाव भी आया है। रविवार को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने खिलाडिय़ों को आश्वासन दिया अगर हालात सामान्य होते हैं, तो इस वर्ष से पटाखा बाजार शांति भवन में लगाया जाएगा और गांधी स्टेडियम में फुटकर व्यवसाय हो सकेगा। जैसे लक्ष्मी प्रतिमाएं, बताशे, दीये,रंगोली अदि का विक्रय गांधी मैदान में किया जा सकेगा। हॉकी खिलाडिय़ों ने विधायक से पटाखा बाजार शांति भवन में लगाने की मांग की थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!