डीजे संचालक सावधान! कहीं आपकी मनमानी पर भारी न पड़ जाए पुलिस की कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

DJ operators beware! Police action may prove costly for your arbitrariness
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। डीजे का कानफोड़ू संगीत, मैरिज गार्डन में देर रात तक चलने वाले संगीत के कार्यक्रमों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। आज शाम ही नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने सभी बीट इंचार्ज को इसके लिए ताकीद कर दिया है और स्वयं भी मैदान में आकर इसे जांचने को कहा है। सख्त निर्देश इसलिए, कि टीआई ने स्पष्ट किया है कि किसी डीजे या लाउड स्पीकर संचालक को समझाना नहीं है, बल्कि सीधे थाने लेकर आना है, क्योंकि समझाईश बहुत हो चुकी है।

गौरतलब है कि स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में महज दस दिन का समय शेष है, और कई दौर की समझाईशों के बावजूद डीजे संचालक तेज आवाज में बारातों में डीजे बजाना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे डीजे संचालकों को अब समझाईश नहीं दी जाएगी, बल्कि सीधे पुलिस थाने लाकर कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश पर आज से ही अमल होगा और आज मैरिज गार्डन के आसपास जाकर पुलिस भी जांच करेगी कि कहीं तेज या कानफोड़ू आवाज में संगीत तो नहीं चल रहा है। ऐसे लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी।

24 से प्रारंभ होंगे बोर्ड एक्जाम

बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित की जा रही है। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं और रात के वक्त जब वे पढ़ाई करते हैं तो देर रात तक चलने वाला संगीत उनकी एकाग्रता भंग करता है। कोर्ट के अनुसार रात दस बजे तक ही लाउट स्पीकर, निर्धारित मापदंड अनुसार बजाने की अनुमति है, लेकिन बारात में डीजे की आवाज का कोई मापदंड ही नहीं रहता है, यहां डीजे संचालक कानफोड़ू संगीत चलाते हैं, जिससे न सिर्फ विद्यार्थी परेशान होते हैं बल्कि कई रोगियों, बुजुर्गों, बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे तो रोकथाम हो सकती है।

इनका कहना है….

हमने आज ही सभी बीट इंचार्ज को इसके लिए निर्देशित कर दिया है। इस तरह से नियमों का उल्लंघन करते जो भी पाया जाएगा, उसका समझाईश नहीं देंगे, बल्कि सीधे थाने जाकर कार्रवाई की जाएगी। मैं स्वयं भी रात को ऐसी जगहों पर जाऊंगा।

गौरव सिंह बुंदेला, टीआई

error: Content is protected !!