होटलों पर रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग, 11 सिलेंडर जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। खाद्य विभाग की टीम ने आज शहर के खानपान रेस्टॉरेंट (Restaurant), भोजनालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग प्रतिष्ठान से कुल 11 घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) जब्त किये, जिनका उपयोग कमर्शियल (Commercial) तौर पर किया जा रहा था। दीपावली (Diwali) के त्योहार को देखते हुए लगातार प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा जांच और निरीक्षण की कार्रवाई चल रही है।

आज इटारसी (Itarsi) में खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल (Mrigi Agarwal) ने रेस्टोरेंट और भोजनालय में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज शहर की खान पान होटलों को संघन जांच में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग होने पर 11 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर कार्यवाही की है। टीम ने अपनी रसोई से एक नग घरेलू सिलेंडर, रसराज होटल (Rasraj Hotel) बस स्टैंड से 05 घरेलू सिलेंडर, जिलानी मदनी होटल (Jilani Madani Hotel) जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) से पांच घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक कार्य में प्रयोग किए जाने पर जब्त किए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!