- सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगी प्रचार
नर्मदापुरम। मप्र में इन दिनों चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री सहित अन्य स्टार प्रचारक आ रहे हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) का भी कार्यक्रम तय किया है, जो भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के पक्ष में सभा लेंगी।
मोदी सरकार में ग्रामीण विकास एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी महामंडलेश्वर निरंजन ज्योति 8 नवंबर बुधवार को नर्मदापुरम आएंगी। वे यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं करेंगी। मीडिया प्रभारी अमित महाला (Amit Mahala) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।वे 8 नवंबर को प्रात: 9 बजे कार के माध्यम से भोपाल (Bhopal) से बांद्राभान (Bandrabhan) आएंगी।
10 बजे बांद्राभान घाट (Vivekananda Ghat) पर नर्मदा पूजन एवं नौका सभा करेंगी। इस दौरान कहार माझी रैकवार समाज के सामाजिक बंधु 50 नौका के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे बांद्राभान से विवेकानंद घाट पर नाव से आएगी एवं नाव से नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद वे नाव द्वारा सेठानी घाट Sethani Ghat) पहुंचेगी जहां वे शाम 4 बजे सेठानी घाट पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी।