इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) इटारसी (Itarsi) में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari) एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मेहंदी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था रखते हुए मेहंदी लगाई एवं पोस्टर निर्माण से मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान देने की अपील की गई।
प्रतियोगिता में एंबेसडर छात्रा कौसर खान, दीपिका दुबे, हेमलता, कुमुद. नीलम, सुनीता, हीरामणि अहिरवार, हर्षित यादव, सानू चीरे हर्षिता मालवीय, आकृति अग्रवाल, चेतना अहिरवार, मानसी, महक खान, श्याम सोनी, खुशबू ठाकुर, स्नेहा यादव, आशी यादव आदि ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी प्रजातंत्र के महत्वपूर्ण अंग है, आपके द्वारा चलाया जा रहा जन जागरूकता के अभियान काबिले तारीफ है।
निर्वाचन की नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने विद्यार्थियों से अपील कर कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने में हम शासन और प्रशासन की मदद कर रहे हैं जिससे अच्छे जन प्रतिनिधि का चयन होगा। स्वीप बुलेटिन में इन प्रतियोगिताओं को स्थान मिलता है जिससे बच्चों में उत्साह एवं उमंग बढ़ती है, काम करने की शक्ति बढ़ती है, विद्यार्थी अधिक क्षमता से काम करते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं स्टाफ ने समस्त प्रतिभागियों को इस अवसर पर बधाई प्रेषित की।