इटारसी। वनवासी ग्रामों में अयोध्या (Ayodhya) से आये पूजित अक्षत वितरण एवं दीपोत्सव की कार्य योजना के लिये बाबा मैरिज गार्डन माखन नगर (Makhan Nagar) में अखिल भारतीय वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला नर्मदापुरम की बैठक संपन्न हुई।
हमारे राम सबके राम इस भाव से सभी गांवों में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सभी की सहभागीता हो, हर घर के आंगन में दीप जले, इस हेतु से आये कार्यकर्ताओं का संबोधन विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी (Gopal Soni) अखिल भारतीय वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र गुर्जर (Jitendra Gurjar) ने किया। बैठक में माखन नगर खंड कार्यावाह अक्षय मिश्रा (Akshay Mishra), जिला अध्यक्ष लक्ष्मण लोबे (Laxman Lobe) जिला महा मंत्री सत्यम धुर्वे (Satyam Dhurve) उपस्थित रहे।