हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख अब 15 जनवरी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (High Security Registration Number Plate) लगवाने की अंतिम तारीख, जो पहले 15 दिसंबर 23 तय की गई थी, परिवहन आयुक्त के नवीन आदेशानुसार अब यह नंबर प्लेट 15 जनवरी 24 तक लगवाई जा सकेगी।

परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) के द्वारा अधिकृत डीलरों की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) समीक्षा करने पर यह पाया गया की प्रत्येक HSRP नंबर प्लेट की ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्राप्ति तक 1 सप्ताह का समय लग रहा है तथा बड़ी संख्या में बनवाई जा रही नंबर प्लेट के कारण समय सीमा में सभी वाहनों में नंबर प्लेट न लग पाने के कारण परिवहन आयुक्त द्वारा नवीन आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी 24 तक सभी वाहनों में नंबर प्लेट अनिवार्य किया गया है।

नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सभी वाहनों में नियत तिथि तक अनिवार्य रूप से HSRP नंबर प्लेट लगवाना है, अंतिम तिथि के बाद आरटीओ विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा जिले के सभी मार्गों पर सघन रूप से जांच एवं चालानी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी, समय के पहले सभी छोटे-बड़े वाहनों में नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है, यह नंबर प्लेट अपने नजदीकी वाहन डीलर से या  https://bookmyhsrp.com/  से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले के सभी रजिस्टर्ड वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगना जरूरी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!