इटारसी। शनिवार, 16 दिसंबर को एड्स नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत इटारसी शहर (Itarsi City) में 1 से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं, सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों तथा प्रमुख चौराहों पर समुदाय को एड्स से जन जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक, सभाएं एवं रेड रिबन (Red Ribbon) कार्यक्रम आयोजित किए।
इटारसी आईसीटीसी (Itarsi ICTC) प्रभारी गणेश उपरारिया (Ganesh Upararia) ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर इटारसी (ANM Training Center Itarsi) में अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary) की अध्यक्षता में समापन कार्यशाला हुई। कार्यशाला में टीआई एनजीओ ग्रुप से नाटक मंडली द्वारा बहुत सुंदर तरीके से एचआईवी फैलने के 4 कारणों जैसे संक्रमित सुई का प्रयोग, ब्लड लगवाने के पहले जांच आदि का प्रदर्शन किया। कार्यशाला को डॉ अर्पित त्रिवेदी (Dr. Arpit Trivedi), डॉ प्रियांक मिश्रा (Dr. Priyank Mishra), समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani), एनजीओ से मोहित भलावी (Mohit Bhalavi), सुपरवाइजर सुनील साहू (Sunil Sahu) एवं पूजा पंजाबी (Pooja Punjabi) ने संबोधित किया। आईसीटीसी प्रभारी गणेश उपरारिया एवं एलटी प्रशांत मेहरा द्वारा कार्यशाला में उपस्थितों को एड्स से संबंधित टोपी भेंटकर रेड रिबन लगाए।
आईसीटीसी ने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से एड्स से संबंधित प्रश्नोत्तरी कर उनका ज्ञान कौशल बढ़ाया। अधीक्षक डॉ आरके चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की 90 दिन के अंदर एचआईवी जांच की जाना अनिवार्य है जिसके लिए संबंधित वार्ड की आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम एमसीपी कार्ड बनाकर आईसीटीसी केंद्र तक लेकर आएंगी। इस दौरान कुष्ठ शाखा से एसएन यादव, वैभव दुबे जिला समन्वयक, आईसीटीसी स्टॉफ,डाटा एंट्री ऑपरेटर, एलएचवी, एएनएम और आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम में जन सामान्य को अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1097 का उपयोग करने की सलाह दी गई। नुक्कड़ नाटक एवं सभा के दौरान अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, गणेश उपरारिया आईसीटीसी सलाहकार, शहरी स्वास्थ्य सुपरवाइजर सुनील साहू, प्रशांत मेहरा, टीआई एनजीओ से मोहित भलावी, बसंत सोनी, सुमित यादव एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।