एमजीएम कॉलेज इटारसी में ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने शिविर कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में कल 23 दिसंबर को महाविद्यालय के नियमित समस्त विद्यार्थियों के लिए ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने 1 दिवसीय शिविर का आयोजन प्रात: 11:30 बजे से होगा।

प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी शिविर में 2 पासपोर्ट आकार के फोटो, आधार कार्ड एवं जन्मतिथि के प्रमाणीकरण के लिए 10 वी कक्षा की अंक सूची की छायाप्रति लेकर महाविद्यालय के काउंटर पर संपर्क करें। आरटीओ नर्मदापुरम के सहयोग से आयोजित शिविर छात्राओं के लिए नि:शुल्क रहेगा।

जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए लाईसेंस बनवाने का यह अच्छा अवसर है। इस दौरान डॉ.नीरज जैन एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा रहेंगे। परिवहन विभाग में सांसद प्रतिनिधि हरविन्द्र सिंह हन्नू बंजारा ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि इस लाईसेंस शिविर का लाभ उठायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!