इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

इटारसी। रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09739/09740 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को 13-13 ट्रिप और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी-साई नगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन से 21.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.05 बजे भोपाल, 10.45 बजे इटारसी, 11.42 बजे हरदा, 20.30 बजे साई नगर शिर्डी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09740 साईं नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक रविवार को साईं नगर शिर्डी स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा, 17 बजे इटारसी, 18.55 बजे भोपाल, अगले दिन 08.10 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी