भूतपूर्व शिक्षक एवं छात्रों ने स्कूल को दिया साउंड सिस्टम

इटारसी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में पुराने छात्रों ने एक साउंड सिस्टम शाला प्रबंधन को सौंप दिया। पूर्व छात्रों के सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई थी।
पूर्व छात्रों के संगठन से एके शुक्ला ने चर्चा करके आश्वासन दे दिया था। सिस्टम खरीदने में एके शुक्ला, उपेन्द्र दीवान भोपाल, रमेश चांडक, कल्याण अग्रवाल भोपाल, डॉ शिवकुमार राय जबलपुर, डॉ जीवन उपाध्याय आगरा, डॉ पीएस बिंद्रा भोपाल, कमल चौधरी, गोविन्द मालवीय, किशोर सिरिया, हरपाल सिह जगगी, कैलाश सोनी सिवनीमालवा, वहीद खान इन्दौर और लवकेश तिवारी इन्दौर ने सहयोग दिया है।
स्कूल प्रार्थना के दौरान माहेश्वरी समाज अध्यक्ष एवं भूतपूर्व छात्र रमेश चांडक के मुख्य आथित्य में भूतपूर्व छात्र राकेश सोलंकी, कमल चौधरी, किशोर सीरिया और बीबीआर गांधी ने यह सिस्टम प्राचार्य एनपी चौधरी को सौंप दिया।
CATEGORIES Education