डीआरएम ने किया खंडवा-रानी कमलापति रेल खंड का निरीक्षण

डीआरएम ने किया खंडवा-रानी कमलापति रेल खंड का निरीक्षण

  • इटारसी रेलवे स्टेशन के उन्नयन के चल रहे कार्यों को देखा

इटारसी। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी (DRM Devashish Tripathi) ने आज भोपाल मंडल (Bhopal Division) के खंडवा (Khandwa)-रानी कमलापति (Rani Kamlapati) रेल खंड का निरीक्षण कर इस रेल खंड पर स्थित समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े यंत्रों, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा एवं बेहतर रख रखाव के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Scheme) के अंतर्गत विकसित किये जा रहे खिरकिया (Khirkiya), हरदा (Harda), बानापुरा (Banapura), इटारसी (Itarsi), नर्मदापुरम स्टेशन (Narmadapuram Station) का सघन निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार माथुर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!