इटारसी। रात में पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश के बाद से तवा बांध के पांच गेट खोले थे, जो बांध में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए दोपहर में सात गेट 7 फुट खोल दिये। तवा बांध के इस वर्ष सभी तेरह गेट खोले गये थे, फिर कम करके कल केवल एक गेट ही खुला था। रात में हुई बारिश के बाद पुन: पांच गेट और फिर सात गेट सात फुट तक खोल दिये। शाम को सात गेट से 76500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
तवा कंट्रोल रूम के मुताबिक बांध के दोपहर बाद पानी की मात्रा को देखते हुए सात गेटों को सात फुट की ऊंचाई तक खोल दिया है। तवा बांध का जलस्तर वर्तमान में 1158.90 फुट है, जबकि 31 जुलाई तक इसे 1158 फुट तक ही रखना है। बांध 78 प्रतिशत भरा हुआ है।