इटारसी। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway), हैदराबाद मंडल (Hyderabad Division) में सीताफल मंडी (Sitaphal Mandi)-कांचीगुडा रेल खण्ड (Kanchiguda Railway Division) पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान इस खंड पर रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।
इसी कड़ी में 20 जनवरी 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर (Jabalpur)-यशवंतपुर (Yesvantpur) साप्ताहिक एक्सप्रेस हैदराबाद मण्डल में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया काजीपेट जंक्शन-मौला अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल जंक्शन-धर्मावरम स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।