शिक्षा विभाग के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर कल से

शिक्षा विभाग के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर कल से

इटारसी। लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश (Public Instruction Directorate Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) से जारी पत्र के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कीड़ा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में स्थानीय प्रचलित खेल की रुचि अनुसार खेलों के प्रशिक्षण शिविर 10 मई से प्रारंभ किया जा रहे हैं, जो 5 जून तक चलेंगे जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी (Vandana Raghuvanshi) ने बताया की जिले में सभी विकासखंड में प्रचलित खेलों के आधार पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (Summer Sports Training Camp) लगाया जा रहे हैं।

पूर्व में ही विकासखंड प्रभारी से खेलों की जानकारी एवं खेल मैदान, खेल सामग्रियों की जानकारी एकत्र कर ली गई थी। सभी खेलों के संयोजक, सहसंयोजक एवं कोचों को नियुक्त किया है, जो नियम अनुसार, निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता प्रशिक्षण को संचालित करेंगे, और एक सशक्त खिलाड़ी तैयार करने में शिक्षा विभाग का सहयोग करेंगे।

यहां लगेंगे खेल प्रशिक्षण शिविर

  • हॉकी : मिनी गांधी स्टेडियम इटारसी एवं नर्मदपुरम में हॉकी एस्ट्रो ट्रफ ग्राउंड खेल एवं कल्याण विभाग।
  • आर्चरी(तीरंदाजी) : वीर सावरकर खेल एवं दशहरा स्टेडियम पुरानी इटारसी, नोडल खेल विद्यालय पुरानी इटारसी।
  • वालीवाल : शासकीय कन्या विद्यालय नर्मदापुरम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव।
  • फुटबॉल : शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद एवं सीएम राइस स्कूल पचमढ़ी।
  • कबड्डी : शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा एवं उत्कृष्ट विद्यालय माखन नगर।
  • खो खो : कन्या विद्यालय बनखेड़ी
  • टेबल टेनिस : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी।
  • तैराकी : डॉल्फिन स्वीमिंग पूल एवं सेठानी घाट नर्मदापुरम
  • एथलेटिक्स : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यकिम विद्यालय सिवनी मालवा
  • रोप स्किपिंग : शा. मॉडल विधालय माखन नगर,
  • हैंडबॉल, ताइक्वांडो : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया।
Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!