इटारसी। माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj,) के सदस्यों ने नर्मदा पुरम (Narmada Puram) पहुंचकर नर्मदा परिक्रमा वासियों का श्रीफल पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। परिक्रमा वासी जयपुर के रहने वाले पूर्व में सीनियर मैनेजर पंजाब बैंक (Punjab Bank) के राधेश्याम मर्दा (Radheshyam Marda) एवं डॉ. अमर (Dr. Amar) ने बताया 22 जनवरी को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) से परिक्रमा शुरू की थी, एक माह में समुद्र तक पहुंच गए। उसके बाद उत्तर तट से परिक्रमा शुरू करके अमरकंटक (Amarkantak) पहुंचे, फिर वापस यात्रा दक्षिण तट शुरू हो गई, जो ओंकारेश्वर जाकर संपूर्ण होगी।
लगभग 3600 किलोमीटर नर्मदा परिक्रमा होगी, अभी नर्मदा पुरम से लगभग 200 किलोमीटर ओंकारेश्वर की परिक्रमा शेष रह गई है, जो 10 दिन में पूरी हो जाएगी। ओंकारेश्वर पहुंचने तक लगभग चार माह में पूरी नर्मदा परिक्रमा होगी। उन्होंने बताया कि इस परिक्रमा के पहले हमने राजस्थान (Rajasthan) में श्री सालासर धाम (Shri Salasar Dham) से तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) की पद यात्रा 2200 किलोमीटर 64 दिन में पूरी की थी। स्वागत करने वालों में रमेश चांडक, प्रदीप मालपानी, अनिल राठी, विनीत राठी, पीयूष शर्मा, विकास नारोलिया, विपिन चांडक, अर्पण महेश्वरी सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।