- – शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हत्यारे को गिरफ्तार किया
इटारसी/शिवपुर। पुलिस (Police) ने सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के शिवपुर थानांतर्गत करीब 8 दिन पूर्व हुई एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना शिवपुर (Shivpur) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में 11 और 12 अगस्त 2023 की दरमियानी रात को शिवपुर निवासी दौलतराम (Daulatram) उर्फ गोलू प्रजापति (Golu Prajapati) की धारदार हथियार से गर्दन पर वार करके अज्ञात आरोपी ने हत्या की थी।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अज्ञात आरोपी के संबंध में साक्ष्य प्राप्त किये। मामला मृतक गोलू का प्रेम प्रसंग का पाया गया। इसी के चलते आरोपी विष्णु उर्फ बंसी ने 11 अगस्त 2023 को शाम करीब 07 से 08 बजे के बीच मृतक के घर के सामने वाले सुनसान जंगल में हत्या कर दी गयी। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लोहे का बकानुमा दंराता और घटना वक्त पहने कपड़े जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Jail) दाखिल कर दिया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका एसआई संजीव पावर, एसआई विवेक यादव, एएसआई शंकर मीणा, हेड कॉन्स्टेबल राजेश परते, आरक्षक संदीप यदुवंशी सायबार सेल, महेंद्र गुर्जर, अमर तंवर, गौरीशंकर, सुनील जाट, संजय गिननारे, सुनील जाट, नरेंद्र राजपूत, अनिरुद्ध चौहान, कृष्ण गोपाल गौर, पूनम बिल्लोरे, आरक्षक ऋचा राजपूत की रही।