गर्ल्स कालेज में ईएलसी क्लब ने मतदान जागरुकता के लिए करायी मेहंदी प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में शत प्रतिशत मतदान निर्धारित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय के ईएलसी क्लब द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता मे 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिनमें से प्रथम स्थान विशाखा यादव (Vishakha Yadav), द्वितीय स्थान पलक साहू (Palak Sahu)तथा तृतीय स्थान शिखा पांडे (Shikha Pandey)ने प्राप्त किया। छात्राओं ने मेहंदी में मतदान संबंधी संदेश जैसे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है आदि लिखकर सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है संविधान ने हमें वोट के माध्यम से सक्षम सरकार चुनने का अधिकार दिया है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम परिवार के साथ मतदान अवश्य करें तथा अपने परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, प्रिया कालोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!