इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रांत से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी राकेश गुप्ता (सागर) तथा पर्यवेक्षक एनके शुक्ला (छिंदवाड़ा) ने मप्र शिक्षक संघ जिला होशंगाबाद के निर्वाचन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में चुनाव संपन्न कराये।
इस अवसर पर संभागीय संरक्षक केके मालवीय, संभागीय अध्यक्ष ओपी रघुवंशी, संभागीय सचिव नवीन पटेल तथा जिला संयोजक कोमल सिंह रघुवंशी की उपस्थित रहे। होशंगाबाद जिले की समस्त नगर, विकासखंड, तहसील इकाइयों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया एवं सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिला अध्यक्ष संजय गौर, सचिव कोमलसिंह कुर्मी, कोषाध्यक्ष मालकजी पटेल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके साथ ही 6 उपाध्यक्ष, 6 सह सचिव तथा 10 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।